चार दशक बाद आईएएस को बनाया कृषि संचालक
भोपाल। कृषि संचालनालय में लगभग चालीस साल बाद किसी आईएएस को संचालक बनाया गया है। इस पदस्थापना से विभागीय अधिकारियों में असंतोष है और विरोध की रणनीति बनाई जा रही है।राज्य सरकार द्वारा सतना के कलेक्टर मोहनलाल मीना आईएएस को कृषि संचालक बनाए जाने से विभाग में खलबली मची है। अधिकारियों ने बताया कि जहां तक उन्हें याद है कि 1970 के बाद किसी आईएएस को विभाग का संचालक नहीं बनाया गया है, हालांकि शासन ने प्रयोग के तौर पर पहले कुछ आईएएस की पदस्थापना की थी लेकिन छह या सात माह से ज्यादा कोई नहीं टिक पाया था। कृषि अधिकारियों का तर्क है कि कृषि में तकनीकी अधिकारी की जरूरत होती है और इसीलिए विभाग के अधिकारी किसी आईएएस को संचालक बनाए जाने का विरोध करते आए हैं।
Next Story