सेंवढ़ा । भारतीय जनता पार्टी मंडल सेंवढ़ा की बैठक में नगर परिषद सेंवढ़ा के चुनाव हेतु दावेदारियां आमंत्रित की गईं। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष जगदीश यादव ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के जिला महामंत्री संजीव गतवार, वरिष्ठ नेता अवधेश नायक एवं बद्रीप्रसाद साहू, गजेन्द्र सिंह महते मौजूद रहे। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष लवकुशङ्क्षसह गुर्जर ने किया। श्री गुर्जर ने बताया कि दावेदारियां लेने का यह सिलसिला 5 नवंबर तक जारी रहेगा।
बैठक के दौरान दौरान अध्यक्ष पद के लिए गोविंद ङ्क्षसह नागिल, मुकेश चौधरी, रमाशंकर पाठक एवं कपूरङ्क्षसह यादव ने दावेदारी पेश की। पार्षद पद हेतु वार्ड नंबर 1 से साधना तिवारी, मालती बाथम, ङ्क्षपकी बाथम, शशि यादव वार्ड नंबर 2 से शीला बाथम, रामकुमार बघेल, मुन्नीलाल बघेल वार्ड क्रमांक 3 से रामकुमार सेन, अजय कुमार द्ववेदी, वार्ड क्रमांक 4 से सुनीता गोस्वामी, सरोज गुप्ता, ममता बजाज, वार्ड नंबर 5 से रिंकी साहू, नीलम यादव, वार्ड नंबर 6 से सुमन यादव, वार्ड नंबर 7 से रामसिया कुशवाह, उमेश कुमार श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 8 से बातु शिवहरे, वार्ड नंबर 9 से मीरा बाल्मीक, राजकुमारी सोनकर, सरजू शाक्य, छोटी बाई शाक्य, बार्ड नंबर 10 से प्रेमनारायण प्रजापति, गोपाल शाक्य, वार्ड नंबर 11 से सुरेश बाथम, सीताराम यादव वार्ड नंबर 12 से रमेश बाल्मीक, भगवानदास राजौरिया, वार्ड नंबर 13 से अर्चना उदैनियाँ, रजिया मुहम्मद, सीमा बाथम, दीपा गुप्ता, वार्ड नंबर 14 से गुलाबरानी यादव, गीता बाथम एवं वार्ड नंबर 15 से जितेंद्र ङ्क्षसह यादव ने दावेदारी पेश की।
कांग्रेस से सात अध्यक्ष पद की दौड़ में
कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वालों में श्यामकिशोर शर्मा, धीरज शर्मा, सत्तेंद्र यादव, सूर्यप्रतापङ्क्षसह यादव, सुल्तान खां, ऊधमङ्क्षसह नागिल एवं रामकिशोर यादव के नाम प्रमुख है। इसके अलावा पार्षद पद के लिए भी कांग्रेस से आधा सैकड़ा लोग पूर्व में ही दावेदारी कर चुके हैं।
बसपा ने मांगी दावेदारियां
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जसवंत बघेल ने निकाय चुनाव में पार्टी से टिकिट चाहने वाले लोगों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। श्री बघेल ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि जो व्यक्ति बसपा से बेनर से चुनाव लडऩा चाहता है वह बसपा की सदस्यता लेकर अपनी दावेदारी कर सकता है।
Latest News
- कांग्रेस के पूर्व नेता सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
- भाजपा अध्यक्ष का कांग्रेस पर बड़ा हमला, नड्डा ने कहा- भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है
- कश्मीर में आतंक फैलाने वाला यासीन मलिक दोषी करार, 25 मई को सुनाई जाएगी सजा
- शिल्पा शेट्टी के पति की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज की FIR
- ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट में आज सुनवाई, कोर्ट में दाखिल हुई सर्वे रिपोर्ट
- बारामुला ग्रेनेड हमले के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
- सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली अंतरिम जमानत
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज होगी सुनवाई, कोर्ट सुना सकता है फैसला
- भारत दुनिया की नई उम्मीद, युवा संकल्प लें और निभाएं भूमिका : प्रधानमंत्री
- 24 घंटे में कोरोना के 2,364 नए मरीज, 10 संक्रमितों की मौत

भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए आए चार नाम
Updated : 2014-11-05T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire