आतंकियों ने सुरक्षा बलों के बंकर पर ग्रेनेड दागा

श्रीनगर | जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर शहर में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक बंकर पर राइफल ग्रेनेड दागा, लेकिन यह फट नहीं पाया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की सोपोर स्थित 179 बटालियन के बंकर की तरफ आज सुबह राइफल ग्रेनेड दागा, लेकिन यह फट नहीं पाया। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। ग्रेनेड के नियंत्रित विस्फोट से कोई नुकसान नहीं हुआ।

Next Story