मतदान केन्द्र पर हंगामा फेंके फत्थर, तीन घायल

श्योपुर। मतदान के दौरान शहर में शुक्रवार को वार्ड क्रमंाक 08 के मतदान केन्द्र पर मतदान की आपसी बातों को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। दोनों ओर से हुए पथराव व लात-घूसों से एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। वहीं मतदान केन्द्र हंगामे के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और मतदान समाप्ति तक गहमा-गहमी का वातावरण निर्मित बना रहा। जानकारी के अनुसार वार्ड 8 के मतदान केन्द्र सिंचाई विभाग कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हुए थे, तभी मतदान को लेकर दोनों पक्ष के लोगों में गहमा-गहमी हो गई, जो गाली-गलौच के बीच झगड़े व संघर्ष में तब्दील हो गई। मामला उग्र रूप धारण करता, इससे पहले ही भारी संख्या में पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया, जिसने स्थिति पर काबू पाते हुए मामले को न केवल ठंडा कराया, अपितु हंगामे से प्रभावित हुई मतदान प्रक्रिया को पुन: शुरू कराया। हालांकि इस झगड़े में गौरव, रिंकू व शिवम नाम का कार्यकर्ता घायल हुए है तथा पुलिस ने फरियादी गौरव पुत्र रमेश सिंह चौहान 25 साल निवासी कल्याणपुरम कॉलोनी श्योपुर की रिपोर्ट पर आरोपी धर्मेन्द्र, आनंद, मनीश, बृजेश व सुरेन्द्र के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 336, 294, 323, 506 के तहत मामला कायम कर लिया है।

Next Story