आरोपियों पर दो दो हजार का इनाम

मुरैना । दिमनी व बानमोर थाने में दर्ज मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार थाना दिमनी में दर्ज अपराध में फरार आरोपी भानू, श्यामू व रिंकू पुत्र रामवीर सिंह तोमर निवासी कचनौधा, विजय पुत्र कीर्तिराम पाराशर निवासी भकरौली तथा बानमोर थाने में दर्ज अपराध में दशरथ पुत्र भगवान दास कुशवाह 22 वर्ष निवासी खासाराम का पुरा हाल हड्डी मिल बानमोर की गिरफ्तार के लिये पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार की शाम 2-2 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
Next Story