भारतीय हॉकी कोच टेरी वॉल्श ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली । भारतीय हॉकी टीम के कोच टेरी वॉल्श ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह भारतीय ब्यूरोक्रेसी से तंग आ गए हैं।
वॉल्श ने कहा कि मैं वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं। मेरे मार्गदर्शन में यदि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो मैं अपना मानदेय बढ़ाने की उम्मीद क्यों न करूं? मैं लालची नहीं हूं, लेकिन मैंने अच्छे परिणाम दिए हैं इसलिए मेरा वेतन बढ़ना चाहिए। उल्लेखनीय है कि वॉल्श के मार्गदर्शन में ही भारतीय टीम ने एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने विश्व चैंपियन टीम को करारी शिकस्त दी थी। हालांकि, वॉल्श ने उम्मीद जताई है कि वह भारतीय हॉकी में जल्द लौटेंगे। उनका अनुबंध 19 नवंबर को खत्म हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि वॉल्श ने 120 दिनों की पेड लीव की इजाजात मांगी है और इस दौरान वह टीम से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहेंगे।

Next Story