Home > Archived > रिची बेनो जैसा बनना चाहता था : चंद्रशेखर

रिची बेनो जैसा बनना चाहता था : चंद्रशेखर

कोलकाता | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रिची बेनो से न सिर्फ इयान चैपल और शेन वार्न जैसे खिलाड़ी प्रभावित थे बल्कि भारतीय दिग्गज बी एस चंद्रशेखर भी 1950 के दशक में इस ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर जैसा बनना चाहते थे।
इस 69 वर्षीय लेग स्पिनर ने बंगाल के युवा स्पिनरों के साथ सवाल जवाब के सत्र में कहा, मैं रिची बेनो का बड़ा प्रशंसक था। अपने शुरूआती दिनों में मैं उनका अनुकरण करता था और यह मेरे लिए अच्छा रहा। चंद्रा के नाम से मशहूर साठ और सत्तर के दशक के इस महान स्पिनर ने वार्न और अनिल कुंबले की भी जमकर तारीफ की।
चंद्रशेखर ने कहा, वार्न एकमात्र लेग स्पिनर था जो सपाट पिच पर टर्न हासिल कर सकता था। मैंने कभी किसी को ऐसा करते हुए नहीं देखा। भारतीयों में हमारे पास अनिल कुंबले था। प्रतिभा जन्मजात होती है और कुछ चीजें सिखायी नहीं जा सकती।

Updated : 11 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top