Home > Archived > नेतन्याहू ने दिया फिलीस्तीनियों के मकान ध्वस्त करने का निर्देश

नेतन्याहू ने दिया फिलीस्तीनियों के मकान ध्वस्त करने का निर्देश

जेरूसलम। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह उन फिलीस्तीनी नागरिकों के मकानों को ध्वस्त कर दे जिन्होंने इजरायली नागरिकों पर हमले किए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा गया है कि नेतन्याहू सुरक्षा बलों पर हुए हमलो और इजरायली नागरिकों की हत्या के जिम्मेदार फिलीस्तीनी आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का यह निर्देश कल दो इजरायली नागरिकों की चाकूमारकर हत्या किये जाने और रक्षा विभाग की बैठक के बाद आया है। मालूम हो कि सोमवार को वेस्ट बैंक के नेबलस शहर में एक पच्चीस वर्षीय व्यक्ति ने एक इजरायली सैनिक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वही दूसरी तरफ तेल अवीव के एक रेलवे स्टेशन पर इसके कुछ ही घंटों बाद एक यहूदी महिला की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

Updated : 11 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top