आसियान, पूर्वी एशिया शिखर बैठक में भाग लेने मोदी म्यामांर पहुंचे

आसियान, पूर्वी एशिया शिखर बैठक में भाग लेने मोदी म्यामांर पहुंचे
X

म्यामांर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान और पूर्वी एशिया शिखर बैठकों में भाग लेने के लिए अपनी तीन देशों की दस दिवसीय यात्रा के पहले चरण में म्यामांर की राजधानी पहुंचे। यहां से वह बाद में ऑस्ट्रेलिया और फिजी भी जाएंगे।
तीन देशों की अपनी इस दस दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी समूह 20 की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। भारत की एक्ट ईस्ट नीति के तहत दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) को मुख्य केंद्र बिंदु बताते हुए मोदी ने म्यामांर रवाना होने से पूर्व कहा कि उन्हें आसियान देशों के नेताओं के साथ इस विषय पर चर्चा का इंतजार है कि हम अपने संबंधों को अगले स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं जिससे प्रत्येक सदस्य देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने में मदद मिले। प्रधानमंत्री ने कहा कि आसियान हमारी एक्ट ईस्ट नीति की धुरी है। वह एशियाई सदी के हमारे सपने का केंद्र है और सहयोग तथा एकीकरण इसकी विशेषताएं हैं।
12 और 13 नवंबर को म्यांमार की राजधानी ने-पई-ताव में भारत, आसियान और पूर्वी एशिया शिखर बैठक तथा ब्रिस्बेन में समूह 20 की शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री एशिया, यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और प्रशांत क्षेत्रीय देशों के 40 से अधिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह फिजी की भी यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी क्षेत्र में न तो इतनी गतिशीलता है और न ही उसके सामने इतनी चुनौतियां हैं जितनी हिंद महासागर, एशिया महाद्वीप और प्रशांत महासागर क्षेत्र के सामने हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी एशिया शिखर बैठक में क्षेत्र और विश्व के भविष्य को आकार देने की क्षमता है।
प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, शांति, स्थिरता और समृद्धि की खोज में मुझे पूर्वी एशिया शिखर बैठक में आसियान और विश्व के सात प्रमुख नेताओं के साथ क्षेत्रीय संस्थानों तथा अंतरराष्ट्रीय नियमों को मजबूती प्रदान किए जाने के उपायों पर चर्चा का इंतजार है।
म्यामांर में अंतरराष्ट्रीय शिखर बैठकों से अलग मोदी का मेजबान देश के राष्ट्रपति थेइन सिन के अलावा रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई तथा सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान से मुलाकात का कार्यक्रम है।
आसियान सदस्य देशों में ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाइलैंड, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं जबकि पूर्वी एशिया शिखर (ईएएस) सदस्यों में दस आसियान देशों के अलावा आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस और अमेरिका शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि समूह 20 शिखर सम्मेलन में काले धन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित करना एक प्रमुख मुद्दा होगा।

Next Story