इबोला से संक्रमित पहले अमरीकी की मौत

डलास। घातक इबोला से संक्रमित अमरीकी व्यक्ति की टेक्सास अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि काफी लम्बे समय से इबोला वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई।
थॉमस करीब बीस दिन पहले ही अफ्रीका के इबोला प्रभावित देश लाइबेरिया से वापस अपने घर आया था। यहां वह काफी बीमार हो गया जिसके बाद उसे 28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसे इबोला से संक्रमित पाया गया था ।
गौरतलब है कि इबोला से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 48 लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। लेकिन किसी को भी इबोला से संक्रमित नहीं पाया गया है। पूरे विश्व में अभी तक इस बीमारी के कारण 3400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है ।

Next Story