इराक ने विदेशी फौजों की मौजूदगी से किया इनकार

बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आबादी ने अपने देश में विदेशी फौज के होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि देश में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई के बावजूद संप्रभुता का सम्मान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री हैदर अल-आबादी ने इराकी जमीन पर किसी भी विदेशी सैनिक की मौजूदगी को खारिज किया और कहा कि सभी देशों को इराक की संप्रभुता और उसकी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। आबादी का बयान तुर्की की संसद द्वारा उस प्रस्ताव को मंजूरी देने के पांच दिनों बाद आया है जिसमें संसद ने सरकार को नई शक्ति प्रदान कर सीरिया और इराक में सैनिक हस्तक्षेप करने की अनुमति प्रदान की है। संसद ने आईएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी सरकार को यह अधिकार दिया है।
इराक सरकार की ओर से ताजा जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को आबादी द्वारा अपने तुर्की समकक्ष अहमेत दवुतोग्लू के साथ फोन पर हुई बातचीत में यही भावना व्यक्त की।

Next Story