धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विकल्पों को आजमाने का संकेत दिया
कोच्चि | वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी खामियों को दूर करने का एकमात्र मौका होगा और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मंगलवार को संकेत दिए कि मेजबान टीम कैरेबियाई टीम के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही सीरीज में कुछ चीजों को आजमाने की कोशिश करेगी।
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल पांच वनडे, तीन टेस्ट और एकमात्र टी20 मैच की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। नेहरू स्टेडियम में कल होने वाले पहले वनडे की पूर्व संध्या पर धौनी ने हालांकि साफ किया कि वह कुछ चीजों के साथ प्रयोग करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण भारत को सीरीज जिताना है।
धौनी ने कहा कि हम यहां (सीरीज में) कुछ चीजें करना चाहते हैं क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया जाकर यह नहीं कह सकते कि हमें यह करना चाहिए या हमें वो करना चाहिए था। हम देखेंगे कि हमारे क्रिकेटर (वेस्टइंडीज के खिलाफ) क्या करते हैं और मैं साथ ही देखूंगा कि मैं स्वयं सर्वश्रेष्ठ क्या कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि लेकिन अच्छी शुरुआत करना और सीरीज जीतने की कोशिश करना महत्वपूर्ण है। यह हमारे दिमाग में सबसे पहले और शीर्ष पर है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद भारत दिसंबर 2014 से जनवरी 2015 तक चार टेस्ट और त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जिसकी तीसरी टीम इंग्लैंड की होगी।