भारत अग्नि-5 मिसाइल परीक्षण के लिए तैयार

भारत अग्नि-5 मिसाइल परीक्षण के लिए तैयार

नई दिल्ली। स्वदेशी तकनीक से निर्मित अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण की तैयारी चल रही है जिसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर तक है। यह एक टन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इससे पहले 5,000 किलोमीटर तक मार करने वाले अग्नि-5 अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र (आईसीबीएम) का प्रायोगिक हथियार वहन प्रणाली के साथ खुले लांचर से प्रक्षेपण किया गया था। लेकिन इस बार इसे धातु के एक सिलिंडर से प्रक्षेपित किया जाएगा। धातु का यह सिलिंडर विशेष प्रकार के इस्पात से निर्मित है, जो प्रक्षेपण के समय विस्फोट को अवशोषित कर लेता है। 50 टन वजन वाले इस प्रक्षेपास्त्र को विकसित करने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण नवंबर के अंत या शुरुआती दिसंबर में होगा। इस परीक्षण के साथ ही भारतीय प्रक्षेपास्त्र वैज्ञानिकों के सिर पर एक और ताज सज जाएगा। अधिकारी ने कहा कि हम पहले ही दो प्रायोगिक प्रक्षेपास्त्रों का सफल परीक्षण कर चुके हैं और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इस बार धातु के सिलिंडर से परीक्षण भी सफल रहेगा। अधिकारी के मुताबिक, प्रक्षेपण के दौरान सिलिंडर के अंदर मौजूद एक गैस जेनरेटर प्रक्षेपास्त्र को 30 मीटर ऊपर तक धक्का देगा। इसके बाद एक मोटर की सहायता से प्रक्षेपास्त्र को छोड़ा जाएगा। इस प्रक्षेपास्त्र को कहीं से भी लांच किया जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि चूंकि प्रक्षेपास्त्र सिलिंडर में बंद रहता है, इसलिए बाहर के वातावरण पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इससे प्रक्षेपास्त्र सुरक्षित रहता है और कई तरह की जांच की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे प्रक्षेपास्त्र को लांच करने में काफी समय लगता है। अग्नि-5 प्रक्षेपास्त्र अग्नि श्रेणी का सबसे उन्नत संस्करण है और यह 1960 में शुरू किए गए इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है। इससे पहले, डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने पानी के अंदर के-15 प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया है, जिससे नौसेना को लैस किया गया है।

Next Story