दिल्ली में सरकार बनाने की संभावना तलाशेंगे नजीब जंग
X
नई दिल्ली | दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने की संभावना तलाशेंगे। उप राज्यपाल भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली में सरकार बनाने की संभावना तलाशने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद नजीब जंग सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर अगले कुछ दिनों में सरकार बनाने की संभावना तलाशेंगे।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने में की जा रही देरी को लेकर फटकार लगाई थी। राजधानी में 17 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है।
Next Story