दमिश्क। सीरिया के उत्तर पश्चिम हिस्से में अलकायदा समर्थित नुसरा फ्रंट और सीरियाई विद्रोही गुटों ने आज सेना की चौकियों, पुलिस मुख्यालयों तथा गवर्नर के कार्यालय पर हमला किया। इन दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक चले संघर्ष में करीब 35 सैनिकों एवं विद्रोहियों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सारे हमले इदलिब में हुए। यह शहर सीरिया सरकार के नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि आज का यह हमला दो साल पहले इदलिब के आसपास के शहरों और गांवों पर हुए सीरियाई विद्रोहियों के नियंत्रण के बाद से सबसे गंभीर हमला था।
Updated : 2014-10-28T05:30:00+05:30
Next Story