मुंबई । महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में बनने वाली सरकार को राकांपा बाहर से समर्थन देने वाली है। शरद पवार ने कहा कि विधानसभा में बहुमत साबित करते समय राकांपा विधायक सदन से बाहर रहेंगे। इस तरह पवार के बयान के बाद राज्य में भाजपा सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है और सिर्फ औपचारिकता रह गई है।
शरद पवार ने कहा कि वह राज्य में अल्प मत की सरकार नहीं बनाना चाहते हैं। उनका विचार है कि राज्य में बनने वाली सरकार केंद्र के साथ मिलकर प्रदेश का विकास करे। राकांपा नेता ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के और भी विकल्प हैं, लेकिन उस विकल्प के आधार पर बनने वाली सरकार टिकाऊ नहीं रहेगी, राज्य को फिर से मध्यावधि चुनाव का सामना करना पड़ेगा। बतादें कि राज्य में भाजपा को शिवसेना भी सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार है। लेकिन शिवसेना की ओर से लादी जा रही शर्तों की वजह से भाजपा व शिवसेना नेताओं के बीच बातचीत नहीं हो पा रही है। इस समय भाजपा नेतृत्व राज्य में विधायक दल का नेता चुनने में व्यस्त थे। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीश को मंगलवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद भाजपा राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है। बतादें कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में १२३ सीटें मिली हैं। २८८ विधायकों की संख्या वाले सदन में राकांपा अगर सदन में अनुपस्थित रहती है तो सदन की कुल संख्या २४७ हो जाती है। इस प्रकार भाजपा को बहुमत के लिए मात्र १२४ विधायकों की ही जरुरत रहने वाली है। इस समय भाजपा के पास निर्दलीय विधायकों के साथ १३५ से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं। हालांकि शिवसेना भी भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की घोषणा कर चुकी है , इसलिए शिवसेना सहित भाजपा के समर्थक विधायकों की संख्या १९८ तक पहुंच सकती है। यह आंकड़ा दो तिहाई तक पहुंच जाता है।
Latest News
- अमित शाह ने अरुणाचल को दी सौगात, कहा- पूर्वोत्तर का आठ साल में जो विकास हुआ, वह 50 साल में नहीं हुआ
- हवाई सेवाओं के विस्तार से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मिलेगी मददः सिंधिया
- ग्वालियर में खुलेगा निजी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस का भूमिपूजन
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
- गणपति स्वामी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री, कहा - योग और युवा भारत की पहचान
- मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
- काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का ऐलान, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए करेंगे दावा
- प्रधानमंत्री ने थॉमस और उबर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से की मुलाकात
- सपा की फूट आई सामने, अखिलेश ने बुलाई विधानमंडल की बैठक, आजम खान ने बनाई दूरी
- हवाई सेवा में लगा एक ओर पंख, शुरू होंगी जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच हवाई सेवाएं

भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन देगी राकांपाः शरद पवार
X
X
Updated : 2014-10-27T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire