आदमखोर सियार ने मचाया उत्पात

पोहरी। जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बूराखेड़ा में एक सियार के उत्पात से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल किये इसी तर्ज पर बीते रोज ग्राम डोभा में भी ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की आधी रात के समय लाल कोठी, जलमंदिर रोड पर कई लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें दो महिलाओं पर आदमखोर सियार ने हमला तब किया जब लोग घर के बाहर आतिशबाजी चला रहे थे जिसमें एक युवक भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी पोहरी वन विभाग को दी लेकिन देर रात्रि तक वन अमले ने घटना स्थल पर पहुंचने तक की जहमत नहीं उठाई।
जानकारी के अनुसार बूराखेड़ा में आदमखोर सियार ने करीबन आधा दर्जन ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया था पर वन विभाग का अमला उक्त घटना को देखने पहुंचा और न ही घटना से कोई सबक लिया। यही घटना आज पोहरी व डोभा के गांवों में हुई जहां सियार ने कई युवक, महिला एवं बच्चों को घायल कर दिया पर पोहरी का वन अमला न तो इस घटना को देखने पहुंचे और न ही उसने घायलों की सुध ली। वनों का अवैध कटाई व जानवरों का अवैध शिकार के चलते शिवपुरी जिले में भी सुर्खियों में बना है और अपनी कुंभकर्ण की नींद में सो रहा है। लालकोठी में रहने वाले मोहित नामदेव, विजय और ललित तीनों अपने घर के बाहर आतिशबाजी चलाने में मस्त थे इतने में सियार ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
वहीं जल मंदिर रोड पर रहने वाली दो महिलाएं कला पत्नी पन्ना कुशवाह को आदमखेार सियार ने अपना निशाना बनाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही ग्राम डोभा में तीन लड़कियां सोनम 9 साल पुत्री रायसिंह कुशवाह, प्रिंयका 14 साल पुत्री ख्याली सैन व ललिता पुत्री वीरसिंह यादव को भी अपने निशाने पर बनाकर जख्मी कर दिया। उक्त घटना की जानकारी पोहरी वन अमले को दी गई तो छुट्टी होने के कारण कोई भी जिम्मेदार आला अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर पल्ला झाडऩे पर लगे रहे। अब ग्रामीणों की माने तो यह आदमखोर सियार कूनो पालपुर सेंचुरी इलाके से आया है जिससे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है और समाचार लिखे जाने तक वन अमले ने कोई कार्रवाई नहीं की है।