नेपाल में घातक बर्फीले तूफान में चार भारतीयों की मौत
काठमांठो | भारतीय दूतावास ने बताया कि नेपाल के सबसे भीषण पर्वतारोहण हादसे का शिकार हुए 40 लोगों में चार भारतीय भी शामिल थे।
उत्तर-पश्चिम हिमालय के मुस्तांग, मनंग और अन्नपूर्णा सर्किट में आए सबसे भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में आने से अब तक चार भारतीय नागरिक मारे गए और एक नागरिक लापता है। यह तूफान नेपाल में आए अब तक के सबसे भीषण बर्फीले तूफानों में से एक है।
भारतीय दूतावास ने बताया कि हादसे का शिकार हुए भारतीयों की पहचान देबाशीष देव, अरूप रायचौधरी, सुनील सेन और इंद्रनील घोष के रूप में हुई है। सेन, घोष और देव पश्चिम बंगाल से थे। दूतावास ने बताया कि रायचौधरी की पहचान ट्रैकिंग समूह के सदस्य सुमित मुखर्जी ने की। रायचौधरी के भाई अनूप रायचौधरी नेपाल आए थे और उन्होंने ही शव की शिनाख्त की।
हालांकि तथागत जेना का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया और दूतावास उन्हें तलाशने के प्रयास में जुटी है। उत्तर पश्चिम नेपाल में पिछले सप्ताह मनंग और मुस्तांग जिलों में आए भयंकर तूफान के कारण 40 लोग मारे गए थे जिनमें 15 नेपाली नागरिक भी शामिल थे।
मारे गए 40 लोगों में से अब तक 34 शवों को बरामद कर लिया गया है। नेपाली सेना और नेपाल पुलिस कर्मियों ने आज बर्फ में से दो और शवों को बरामद किया। एक सप्ताह पूर्व हुई घटना में अब किसी के जीवित बचने की संभावना नगण्य है इस बीच हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में राहत कार्य सम्पन्न हो गया।