देशवासी इबोला संक्रमण से ना हों भयभीत : सरकार
नई दिल्ली। इबोला संक्रमण प्रकोप को लेकर वैश्विक चिंताओं को देखते हुए सरकार ने कहा, कि इसमें कोई घबराने की बात नहीं है। देश में इस घातक बीमारी के किसी भी संक्रमण से निपटने के लिए सारे बंदोबस्त कर लिए गए हैं । इस संबंध में कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने कहा कि हवाई अड्डों और समुद्री बंदरगाहों वाले जिन 19 राज्यों में प्रभावित देशों से यात्री आ रहे हैं, उन पर खास निगरानी रखी जा रही है । वहीं, अजीत सेठ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में इबोला को लेकर उभर रहे अंतरराष्ट्रीय संकट के चलते तैयारियों की समीक्षा की । इसके साथ ही, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अनुसार देश पूरी तरह इबोला के प्रकोप से लड़ने को तैयार है और इसको लेकर किसी भी तरह की चिंता या घबराहट की जरूरत नहीं है ।
Next Story