ग्वालियर। लेह लद्दाख में प्रतिवर्ष होने वाली सिंधु दर्शन यात्रा के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अनुदान की घोषणा करते हुए इस सम्बन्ध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो यात्रा व्यय के पचास फीसदी तक या दस हजार रुपए अधिकतम तक होगा। नोटिफिकेशन भारत के लद्दाख में स्थित सिंधु दर्शन यात्रा नियम 2014 के नाम से जारी किया गया है।
भारतीय सिंधु सभा द्वारा विगत दो वर्ष से यह मांग की जा रही थी। नोटिफिकेशन के आधार पर यह अनुदान मध्यप्रदेश के निवासी को ही मिलेगा चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। इसके लिए कलेक्टर के पास आवेदन जमा होने के बाद लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसका लाभ एक बार ही मिलेगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर सभा के केशव हेमराजानी, नरेश पुरस्वानी, सुभाष बत्रा, राजेश वाधवानी, हासानन्द आहूजा, शिवरतन सिंधवानी, राजेश बत्रा, श्रीचन्द्र रामरक्षाणी, कन्हैया अशरा, मुकेश बलेचा, राजू बालानी, सपना पंजवानी, रेखा मंगनानी, भावना गुरवक्षाण्ी ने हर्ष व्यक्त किया है।
सिंधु दर्शन यात्रा पर प्रदेश सरकार देगी अनुदान
Updated : 2014-10-15T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire