जनमानस
आतंक की पाक नेतागिरी
विश्व की राजनीति को मानवता के हितार्थ उद्वेलित करने का माद्दा रखने वाले मोदी और आतंक की नेतागिरी में पाक प्रधानमंत्री नवाज मिया का कोई मुकाबला नहीं हो सकता। संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर ऐसे कुपात्र नेता को बोलने की इजाजत नहीं होनी चाहिए आतंक के तमाम स्कूलों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों का संचालन पाकिस्तान दुनिया के देशों में इसलिए रूचिकर बना हुआ है क्योंकि उसका इस्तेमाल चीन व अमेरिका जैसे देश अपने स्वार्थों को पूरा करने में लेते हैं और यही कारण है कि आतंक खत्म होने की जगह विश्व व्यापकता को प्राप्त हो रहा है। हमारे देश ने कभी भी आतंक या अन्य आसुरी शक्तियों को बढ़ावा देने का कार्य नहीं किया। माता का जागरण, गणेश पूजा या दशहरा सभी का मूल है असत्य पर सत्य की विजय अन्याय पर न्याय की विजय।
हरिओम जोशी, भिण्ड