उच्चतम न्यायालय में केजरीवाल के खिलाफ याचिका

उच्चतम न्यायालय में केजरीवाल के खिलाफ याचिका
X

नई दिल्ली। नई दिल्ली में दस दिनों तक चलने वाले केजरीवाल के धरना-प्रदर्शन से पैदा होने वाली अव्यवस्था के विरोध में दायर की गई याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई के लिए मान गया है। अदालत अब धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ दायर दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
उच्च्तम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पी.सतशिवम की पीठ ने कहा कि वह इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेंगे। याचिकाकर्ता वकील एम.एल.शर्मा और अन्य वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री से कानून व व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद की जाती है लेकिन इसके उलट वह पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर कानून व व्यवस्था के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधिकारियों पर देह व्यापार व मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ भारती के निगरानी-छापे में सहयोग न देने और दहेज के एक मामले में मंत्री राखी बिड़ला की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।


Next Story