आस्टे्रलियन ओपन : पुरूष एकल मुकाबलों से बाहर हुए भूपति

मेलबर्न | भारत के दिग्गज टेनिस स्टार महेश भूपति और उनके अमेरिकी साथी राजीव राम साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में हार गए हैं। भूपति ने सम्भवत: आस्ट्रेलियन ओपन में अपना अंतिम पुरुष युगल मैच खेला। भूपति और राम को शनिवार को ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस और आस्ट्रिया के एजेक्सजेंडर पेया ने हराया। भारतीय अमेरिकी जोड़ी को 97 मिनट में 4-6, 6-7 से हार मिली।
भूपति (36) सर्वोच्च वरीय युगल खिलाड़ी रह चुके हैं। आज उनकी वरीयता 36वीं है। भूपति ने बीते साल ही कह दिया था यह टेनिस सर्किट में उनका अंतिम साल है और वह चुनिंदा आयोजनों में खेलेंगे।
भारत की सानिया मिर्जा के साथ यहां मिश्रित युगल खिताब जीत चुके भूपति इस साल इस वर्ग मे रूस की एलिना वेस्नीना के साथ खेल रहे हैं। भूपति-वेस्नीना को आठवीं वरीयता मिली है।

Next Story