इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों में भी नहीं खेलेंगे वाटसन

सिडनी। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन नहीं खेलेंगे। वॉटसन की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को टीम में शामिल किया गया है। क्रिस्टियन ने आखिरी बार 2012 में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा कि पिछले 12 महीने में शेन पर काम का काफी भार रहा है। ऐसे में उनके लिए यह ब्रेक काफी अहम साबित होगा तथा सिडनी में उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम और फाइनल वनडे तथा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले भी यह व्रेक उन्हें प्रदर्शन सुधारने में मदद करेगा।
गौरतलब है कि पांच वनडे मैचों की सीरीज का ओपनिंग मुकाबला मेलबर्न में खेला गया था। मेजबान टीम यह मैच जीतने के साथ अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है।