उच्चतम न्यायालय ला इंटर्न की अर्जी पर सुनवाई को सहमत
नई दिल्ली। भारतीय उच्चतम न्यायालय ने आज अपने एक अहम फैसले में यौन उत्पीड़न की शिकार लॉ इंटर्न के मामले में अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों के खिलाफ सुनवाई करने पर सहमत हो गया है। उच्चतम न्यायालय अब लॉ इंटर्न की याचिका पर सुनवाई 15 जनवरी को करेगा।
ज्ञात हो कि यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा ने अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों के खिलाफ शिकायतों पर सुनवाई नहीं करने को लेकर, न्यायाधीशों की बैठक में पारित प्रस्ताव को चुनौती दी थी। यौन उत्पीड़न की शिकार ला इंटर्न ने उच्चतम न्यायालय के महासचिव, न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार जो कि सेवानिवृत हो गये हैं, और केंद्र सरकार को पक्ष बनाया था। इंटर्न ने यौन उत्पीड़न के अपने आरोपों में जांच के लिए उच्चतम न्यायालय से
एक फोरम गठित करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि एक और महिला इंटर्न ने उच्चतम न्यायालय के एक अवकाश प्राप्त न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिससे नया विवाद पैदा हो गया है। अब शीर्ष अदालत द्वारा इस मामले की जांच कराए जाने की मांग हो रही है। एक साल से अधिक समय पहले सेवानिवृत्त होने वाले न्यायाधीश के बारे में बताया गया है कि वह फिलहाल एक न्यायाधिकरण के प्रमुख हैं। यह घटना कथित रूप से उस समय की है जब वह उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश थे।