परिश्रम की बदौलत भाजपा को मिला यह मुकाम: आडवाणी

परिश्रम की बदौलत भाजपा को मिला यह मुकाम: आडवाणी
X

भोपाल | कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि इस महाकुंभ का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि यहां कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बडी संख्या यह साबित करती है कि भाजपा आज जहां पहुंची है, उसमें भाषणों का नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम का योगदान है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ आज भोपाल के जुबूरी मैदान में होने वाला है। इस कार्यकर्ता महाकुंभ में उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एवं वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मंच साझा करेंगे। आडवाणी के साथ संसद में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मोदी के साथ मंच पर नजर आयेंगे। भाजपा नेत्री उमा भारती भी मंच पर मौजूद रहेंगी।


Next Story