आदर्श सोसायटीमामले में शिंदे को सीबीआई ने दी क्लीन चिट

आदर्श सोसायटीमामले में  शिंदे को सीबीआई ने दी क्लीन चिट
X

नई दिल्ली। मुंबई के आदर्श सोसायटी घोटाला मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को एक बड़ी राहत मिली है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपने हलफनामे में शिंदे को क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शिंदे पर कोई मामला ही नहीं बनता।इस घोटाले में ​सुशील कुमार शिंदे को अभियुक्त के तौर पर शामिल करने की मांग को लेकर बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी। जिस पर अदालत ने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी और मामले की जांच कर रही सीबीआई को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि वे चाहें तो इस मामले में अपने जवाब दे सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वाटगांवकर ने अपनी याचिका में दावा किया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहते हुए शिंदे के पास भी विवादास्पद आदर्श हाउसिंग सोसाइटी की फाइल पहुंची थी और दक्षिण मुंबई में स्थित सोसाइटी की 31 मंजिली इमारत में शिंदे का भी एक बेनामी फ्लैट है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आदर्श सोसायटी घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोपों के चलते अशोक चव्हाण को अपना मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। आरोप है कि इस सोसायटी में चव्हाण के कई करीबी रिश्तेदारों को फायदा पहुँचाया गया। आदर्श सोसाइटी घोटाल से रक्षा जगत के उच्च अधिकारी भी को संदेह के घेरे में आए थे।


Next Story