आरटीआई टिकट जल्द शुरू करेगा डाक विभाग

आरटीआई टिकट जल्द शुरू करेगा डाक विभाग
X

नई दिल्ली। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आवेदन करने वालों को जल्द ही डाक घर में आवेदन प्रस्तुत करने की लम्बी प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा। डाक विभाग इसके लिए जल्दी ही आरटीआई टिकट और विशेष खिड़की व्यवस्था की तैयारियों में लगा हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के मुताबिक विभाग 10 रुपये के आरटीआई टिकट जारी करेगा। जिसके तहत हम देश भर के सभी डेढ़ लाख डाकखानों में आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष काउंटर खोलेंगे।
आयोग के आदेश के लागू होने पर लोगों को डाकघरों के जरिये आरटीआई आवेदन लगाने या इसका शुल्क या फोटोकापी खर्च आदि जमा करने में अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा।
अधिकारी ने बताया कि सीआईसी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों से कहा है कि वे आरटीआई आवेदन के साथ पोस्टल आर्डर, डिमांड ड्राफ्ट और अकाउंट अफर को देय बैंक चेक स्वीकार करें और छोटेमोटे बहाने पर आवेदन लेने से इन्कार न करें। कई विभाग यह कहते हैं कि 10 रुपये के पोस्टल आर्डर को कैश कराने के लिए उनको बैंक कमीशन पर 22 रुपये खर्च करना पड़ जाता है।

Next Story