आडवाणी ने की मोदी की प्रशंसा

कोरबा | भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों की प्रशंसा की। आडवाणी ने कहा कि मोदी पहले नेता हैं जिन्होंने गुजरात के ग्रामीण इलाकों में विकास किया। जहां से मैं सांसद निर्वाचित हूं वहां के विकास में मोदी ने एक बड़ी भूमिका निभाई है।
भाजपा शासित इस राज्य में 500 मेगावॉट की विद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के बाद आडवाणी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह ने अपने राज्य के ग्रामीण इलाकों का विकास किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता और उपलब्धि देखकर गर्व होता है साथ ही आडवाणी ने रमन सिंह की प्रशंसा की और कहा कि मध्य प्रदेश से 2000 में अलग होने के बाद से छत्तीसगढ़ ने अत्यधिक प्रगति की है।