श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के सोपियान में केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की कथित गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर अनिश्चिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। सीआरपीएफ इन आरोपों से इंकार कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक मुहम्मद राफी राथर (28) की गंगारन शिविर में तैनात सीआरपीएफ के जवान की गोलीबारी में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना सोपियान शहर के नजदीक बिना किसी उकसाहट के उस वक्त हुई जब वह शिविर से हो कर गुजर रहा था। इधर, सीआरपीएफ के अधिकारी गगारन में तैनात जवान द्वारा किसी तरह की गोलीबारी किए जाने से इंकार कर रहे हैं।
श्रीनगर में सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा, "सीआरपीएफ ने गोलीबारी शुरू नहीं की। हमारे जवान सड़कों पर तैनात भी नहीं थे।" कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को गगारन में हुई गोलीबारी की घटना की भी जांच हो रही है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोग चारों मृतकों को जहां आम नागरिक बता रहे हैं वहीं मीर का कहना है कि तीन का आतंकवाद से जुड़ा कोई रिकार्ड नहीं है और वे सभी निश्चित रूप से आम नागरिक थे। गोलीबारी में मारा गया चौथा व्यक्ति आतंकवादी था। आईजीपी ने कहा, "स्थानीय लोग उसे बिहार का श्रमिक बता रहे हैं, लेकिन हमारे सूत्रों के मुताबिक वह आतंकवादी था।" पुलिस प्रमुख ने कहा कि दोनों मामलों को दर्ज कर लिया गया है।
इधर, अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने सोपियान में हुई मौत को लेकर कश्मीर घाटी और चेनाब घाटी के जिले किश्तवाड़, डोडा और रामबन में बंद का आह्वान किया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शहर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर में बुधवार शाम को उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की थी।
सोपियान में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू
X
X
Updated : 2013-09-12T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire