मुजफ्फरनगर | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थिति में सुधार को देखते हुए वहां तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के कर्फ्यूग्रस्त तीन थाना क्षेत्रों में हालात में सुधार के मद्देनजर आज दोपहर 12 बजे से चार बजे तक ढील दी गयी है। कल कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई थी। मुजफ्फरनगर में सात सितम्बर को एक महापंचायत के बाद भड़के दंगों के बाद जिले के तीन थाना क्षेत्रों नयी मंडी, कोतवाली और सिविल लाइनस में कर्फ्यू लगा दिया गया था। मुजफ्फरनगर में भड़का साम्प्रदायिक दंगा आसपास के जिलों में भी फैल गया, जिसमें अब तक मुजफ्फरनगर में 34 तथा बागपत, सहारनपुर, शामली, हापुड़ में एक-एक तथा मेरठ में दो लोगों को मिलाकर 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
दंगों के बाद मुजफ्फरनगर सहित पड़ोसी जिलों के बहुत से इलाकों में बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब भी वहां जमे हुए हैं और स्थिति पर नजदीक से नजर रखी जा रही है। गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, दंगों के बाद से अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और पांच लोगों के विरुद्ध रासुका लगा दिया गया है, जबकि कई अन्य के विरुद्ध रासुका की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश सरकार ने दंगे की गंभीरता को देखते हुए इसके कारणों की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति विष्णु सहाय की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है।
आयोग से अपेक्षा की गई है कि वह 27 अगस्त को जिले के कवाल कस्बे में दोनों समुदायों के तीन युवकों के मारे जाने की घटना के बाद से नौ सितम्बर तक के घटनाक्रम की जांच तथा प्रशासनिक लापरवाही अथवा चूकों के बारे में दो महीने के भीतर रिपोर्ट दे देगा।
Latest News
- अमित शाह ने अरुणाचल को दी सौगात, कहा- पूर्वोत्तर का आठ साल में जो विकास हुआ, वह 50 साल में नहीं हुआ
- हवाई सेवाओं के विस्तार से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मिलेगी मददः सिंधिया
- ग्वालियर में खुलेगा निजी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस का भूमिपूजन
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
- गणपति स्वामी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री, कहा - योग और युवा भारत की पहचान
- मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
- काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का ऐलान, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए करेंगे दावा
- प्रधानमंत्री ने थॉमस और उबर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से की मुलाकात
- सपा की फूट आई सामने, अखिलेश ने बुलाई विधानमंडल की बैठक, आजम खान ने बनाई दूरी
- हवाई सेवा में लगा एक ओर पंख, शुरू होंगी जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच हवाई सेवाएं

मुजफ्फरनगर हिंसा: स्थिति में सुधार, कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील
X
X
Updated : 2013-09-11T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire