बिजली बचाने निगम बनाएगा 'लो कार्बन एक्शन प्लान

संस्था के प्रतिनिधियों ने दिया प्रजेटेंशन
ग्वालियर | शहर में बढ़ते प्रदूषण, पर्यावरण संतुलन, विभिन्न संसाधनों में ऊर्जा की खपत व अन्य कारणों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन एवं नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक गैसों के उत्सर्जन का सर्वे कर उनको कम करने तथा शहर में होने वाली बिजली (ऊर्जा) की खपत को कम करने के लिए नगर निगम द्वारा ''लो कार्बन एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए यूरोपियन यूनियन फण्डेड प्रोजेक्ट्स द्वारा अर्बन लेड नामक प्रोजेक्ट के माध्यम से साउथ एशिया की इकली संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा बुधवार को बालभवन स्थित टी.एल.सी. में प्रजेटेंशन प्रस्तुत किया गया।
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत भारत के 8 शहरों को शामिल किया गया है जिसमें ग्वालियर, शिमला, नागपुर, कोयमबटूर, राजकोट, ठाणे, पणजी, पिम्परीचिकबाढ़ शामिल हैं। संस्था द्वारा शहर में उत्सर्जित होने वाली नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कार्बन एवं अन्य गैसों पर नियंत्रण के लिए लो कार्बन एक्शन प्लान तैयार किया जाना है इसके साथ ही शहर में होने वाली बिजली व ऊर्जा की खपत के आंकलन एवं उस खपत को कम करने के लिये सर्वे किया जाकर बिजली खपत को कम करने के लिये एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा। प्रजेटेंशन के दौरान महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन एवं सभी एम.आई.सी. सदस्य व विभागाधिकारी उपस्थित थे। 

Next Story