आसाराम को मोहलत से इनकार,हो सकते हैं गिरफ्तार

आसाराम को मोहलत से इनकार,हो सकते हैं गिरफ्तार
X

जोधपुर। जोधपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फंसे आसाराम को पूछताछ के लिए और मोहलत देने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आसाराम को पूछताछ के लिए निर्धारित 30 अगस्त को हर हाल में जोधपुर में जांच अधिकारी के सामने हाजिर होना होगा और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। इस बीच, पुलिस ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को मामले से जुड़ी तथ्यात्मक रिपोर्ट बुधवार को भेज दी। केन्द्रीय गृह मंत्री ने मामला संसद में उठने के बाद राज्य सरकार से मामले से जुड़ी रिपोर्ट तलब की थी।
आसाराम के खिलाफ छिंदवाड़ा गुरुकुल में 12वीं की छात्रा के जोधपुर से तीस किलोमीटर दूर मणाई गांव स्थित आश्रम में गत 15 अगस्त को दुष्कर्म करने के आरोप में यहां मामला दर्ज किया गया है। जोधपुर पुलिस के दल ने इन्दौर प्रवास के दौरान आसाराम को व्यक्तिगत रूप से सम्मन तामिल करवाते हुए 30 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन आसाराम ने बाद में अपने 31 अगस्त तक आगामी धार्मिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी।
पुलिस बुधवार को उन्हें मोहलत देने से इनकार कर दिया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने बताया कि आसाराम को निर्धारित अवधि तक पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा और यदि वे नहीं आते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बापू की ओर से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में संचालित गुरुकुल में महिला छात्रावास की वार्डन शिल्पी व सेवादार शिवा से पूछताछ की तैयारी कर ली है। इन दोनों को गुरुवार सुबह जांच अधिकारी के सामने हाजिर होने के सम्मन थमाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि ये दोनों भी कल हाजिर नहीं होते हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story