इंडस्ट्री में अपने दम पर जगह बनाई: प्रियंका

इंडस्ट्री में अपने दम पर जगह बनाई: प्रियंका
X

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने बिना गॉड फादर के फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है। अपने दस वर्षों के सफल करियर से प्रियंका चोपड़ा संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपना मुकाम बिना किसी के मदद के हासिल किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'द हीरो लव स्टोरी ऑफ द स्पाई' से अपने सिने करियर की शुरूआत करने वाली प्रियंका चोपड़ा को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये 10 वर्ष हो चुके है। इस दौरान प्रियंका ने अंदाज, ऐतराज, मुझसे शादी करोगी, वक्त, क्रिश, डॉन, फैशन, दोस्ताना डॉन2, अग्निपथ और बर्फी जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है।
अपने फ़िल्मी सफ़र के बारे में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मैंने कभी अभिनय का प्रशिक्षण नहीं लिया। जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई तो मुझे यहां के बारे में कुछ नही पता था। इस इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, जो मेरी मदद कर सके। उस समय मैं महज 18 वर्ष की थी और मुझे यहां के बारे में समझने में कुछ वर्षों का समय लगा।
प्रियंका कहा कि मेरी खुशकिस्मती है पिछले कुछ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में मैंने अपने लिये जगह बना ली है जहां मुझे अलग-अलग तरह के किरदारों का निभाने का अवसर मिल रहा है। मैं फिल्म की स्क्रिप्ट को अधिक महत्व देती हूं। मैं डिजनी की ऐनिमेटड फिल्म 'प्लेन्स' में काम कर बेहद खुश हूं। किसी भी अभिनेत्री का सपना होता है कि वह डिजनी जैसे प्रतिष्ठित बैनर के साथ काम करे। यह फिल्म 23 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर होगी|

Next Story