नई दिल्ली | वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टॉक बढ़ाए जाने के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना वायदा 3.56 फीसदी की तेजी के साथ 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा घरेलू बाजार में भी त्योहारी मांग बढ़ने से कारोबारियों ने शॉर्ट कवरिंग की, जिससे सोना वायदा में सुधार आया। एमसीएक्स में सोना वायदा का दिसंबर सौदा 1,060 रुपये अथवा 3.65 फीसदी की तेजी के साथ 30,077 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 122 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसका अक्टूबर सौदा भी 1,039 रुपये अथवा 3.56 फीसदी के सुधार के साथ 30,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,186 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार में त्योहारी मांग बढ़ने से सोना वायदा में सुधार आया।
सोने की कीमत छह माह के ऊपरी स्तर पर
X
X
Updated : 2013-08-16T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire