बोधगया ब्लास्ट: एनआईए की जांच शुरू

बोधगया। बिहार के बोधगया मंदिर परिसर में कल हुए नौ सिलसिलेवार बम धमाकों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुरू कर दी है। इस सिलसिले में मंदिर परिसर में लगी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। वहीं मंदिर को आज शाम दर्शनार्थियों के लिए खोले जाने की संभावना जतायी जा रही है। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से इंडियन मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार अनवर मलिक से पुलिस बोधगया में हुए सिलसिलेवार धमाकों के लिए पूछताछ कर रही है।
बिहार के डीजीपी ने बताया कि एनआईए की टीम के घटनास्थल के निरीक्षण और सबूतों के इकट्ठा हो जाने के बाद ही मंदिर को दोबारा दर्शन के लिए खोला जाएगा। वहीं बिहार पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक टीम ने भी की है, जिसके बाद वहां से इकट्ठा किए गए नमूनों की जांच की जा रही है। मंदिर में लगे 16 कैमरों में से 15 कैमरे काम कर रहे थे। जिसमें जांच एजेंसी पिछले 48 घंटे की फूटेज का विश्लेषण करेगी। गौरतलब है कि बिहार में गया जिले के बोधगया स्थित 1,500 वर्ष पुराने महाबोधि मंदिर परिसर में रविवार सुबह नौ सिलेसिलेवार विस्फोट हुए, जिसमें पांच बौद्ध भिक्षु घायल हो गए। विस्फोटों से हालांकि मंदिर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बाद बोधगया तथा राज्य के अन्य संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही तिब्बतियों के धर्मगुरू दलाई लामा की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

Next Story