बोधगया विस्फोट आतंकवादी हमला जैसा: आर. पी. एन. सिंह

बोधगया विस्फोट आतंकवादी हमला जैसा: आर. पी. एन. सिंह
X

नई दिल्ली | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आर. पी. एन. सिंह ने कहा कि बिहार के बोधगया जिले में महाबोधि मंदिर तथा उसके आसपास हुए सिलसिलेवार विस्फोट आतंकवादी हमले जैसा प्रतीत होते हैं। सिंह ने कहा, "यह आतंकवादी हमले जैसा प्रतीत होता है, लेकिन हम तब तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते, जब तक इस मामले की जांच नहीं हो जाती। किसी भी (आतंकवादी) गिरोह ने फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।" केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, मंदिर परिसर तथा बोधि वृक्ष के पास सुबह 5.30 बजे से छह बजे के बीच विस्फोट हुए, लेकिन मंदिर या बोधि वृक्ष को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
सिंह ने कहा, "जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हम कोई बयान देना नहीं चाहेंगे। जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या खुफिया ब्यूरो की चेतावनी के बाद भी किसी तरह की खामियां रह गई थीं।"
खुफिया एजेंसियों ने पिछले महीने ही मंदिर की सुरक्षा को खतरे की चेतावनी दी थी। पिछले साल महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सौंप दी गई थी।


Next Story