उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका
देहरादून। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे यानी 05 और 06 जुलाई को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मालूम हो कि कि जोशीमठ में सुबह से ही बारिश हो रही है। भारी बारिश से राहत के काम में मुश्किलें आ रही हैं। प्रभावित इलाकों तक जरूरी सामान पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। वहीं, उत्तराखंड में राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा में लापता लोगों की तलाश के लिए 15 जुलाई तक की समयसीमा तय की है। यदि आगामी 15 जुलाई तक किसी लापात व्यक्ति की जानकारी नहीं मिल पाती है तो उसे मृत घोषित कर दिया जाएगा। जिसके बाद उसे मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
केदारनाथ मंदिर के आसपास मलबा हटाने के लिए 70 लोगों की टीम पहुंच चुकी है। दूसरी ओर बाढ़ प्रभावित गांव, सड़क, बिजली, बैंक, घर वगैरह के रिस्टोरेशन के लिए युद्धस्तर पर राहत कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड त्रासदी के बाद अब तक एक लाख से अधिक लोग सही सलामत निकाले जा चुके हैं। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ में 3,500 अब भी लापता हैं। जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ ने आशंका जताई है कि इस हादसे में लापता हुए लोगों की गिनती 11 हजार के पार हो सकती है। करीब 3,700 लोगों के गुमशुदगी की अबतक एफआईआर करवाई जा चुकी है।