दिग्विजय ने गरीबी रेखा के मानदंड पर सवाल उठाए
नई दिल्ली। योजना आयोग की गरीबी संबंधी रिपोर्ट की आलोचना करते हुए कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि परिवार के सदस्यों में कुपोषण को मापदंड बनाया जाना चाहिए। सिंह ने कहा कि आयोग की गरीबी के मापदंड की मौजूदा पद्धति हकीकत से परे है और यह सभी इलाकों के लिए समान नहीं हो सकती। सिंह ने ट्विटर पर कहा, मुझे योजना आयोग का गरीबी रेखा निर्धारित करने का मापदंड कभी समझ नहीं आया।
सिंह ने एक अन्य ट्वीट के ज़रिए गरीबी को कुपोषण और खून की कमी से जोड़ने की वकालत की। उन्होंने कहा, गरीबी का पहला सूचक परिवार के सदस्यों में कुपोषण और खून की कमी है जिसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। क्या हम इसे मापदंड नहीं बना सकते? विदित हो कि दिग्विजय सिंह से पहले सिब्बल ने एक दिन योजना आयोग के गरीबी का आकलन करने के तरीके को चुनौती देते हुए कहा था कि पांच सदस्यों का एक परिवार प्रति माह 5000 रुपए में गुज़ारा नहीं कर सकता।