इस हफ्ते रिलीज होंगी 11 फिल्में

इस हफ्ते रिलीज होंगी 11 फिल्में
X

मुंबई। इस हफ्ते 26 जुलाई को 11 फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। इनमें पांच हिंदी- बजाते रहो, इसक, लव यू सोनियो और नशा हैं, तो दो मराठी- टाइम ओके प्लीज और श्रीमंत दामोदर पंत हैं। इनके अलावा, तीन तमिल, एक पंजाबी और एक अंग्रेजी फिल्म भी शामिल है।
इसके चलते सभी मल्टिप्लेक्सों ने एक भी फिल्म के लिए स्लॉट उपलब्ध कराने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं, जो इसके लिए तैयार हैं, उनके लिए सभी फिल्मों को स्थान और समय देना आसान नहीं लग रहा है। पीवीआर और सिनेप्लैक्स के जीएम गिरीश वानखेड़े कहते हैं,'हम फिल्ममेकर्स से कहते हैं कि उन्हें अपनी फिल्मों में कुछ गैप रखना चाहिए, जिससे सभी फिल्मों को बेहतर स्क्रीन मिल सकें। हालांकि हम सभी 11 फिल्मों को रिलीज कर रहे हैं, लेकिन हमने यह तय नहीं किया है कि किस फिल्म को कितने शो और कितने स्क्रीन दिए जाएंगे।
वहीं इस दिन रिलीज हो रही फिल्म 'इसक' के प्रड्यूसर जयंतीलाल गाडा कहते हैं, 'मेरी फिल्म को 19 जुलाई को रिलीज होना था, लेकिन मेरे दोस्त कुमार तौरानी ने अपनी फिल्म 'रमैया वस्तावैया' की वजह से मुझसे मेरी फिल्म को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन करने की रिकवेस्ट की थी, जिसे मैंने मान लिया।
गौरतलब है कि चेन्नई एक्सप्रेस, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, सत्याग्रह और मद्रास कैफे जैसी बड़ी फिल्मों ने किसी भी तरह के क्लैश से बचने के लिए अपनी रिलीज डेट्स में तालमेल बना लिया है।

Next Story