भारत के सात बड़े एयरपोर्ट आतंकी निशाने पर
नई दिल्ली। देश के सात बड़े शहरों के एयरपोर्ट आतंकी निशाने पर हैं। भारत की खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि आतंकवादी भारत पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे है। खुफिया विभाग ने आतंकी साजिश का अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक देश के सात बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और गुवाहाटी के हवाई अड्डे आतंकियों के निशाने पर हैं। आंतकी एयरपोर्ट पर हमलों के साथ-साथ विमान हाइजैक करने की भी साजिश रच रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की सीमापार हो रही बातचीत पर नजर रखे हुई थीं। एयरपोर्ट्स पर हमले की साजिश का पता इसी बातचीत से चला है। सुरक्षा एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों की सिक्यूरिटी बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आंतकियों का कुछ छोटे एयरपोर्ट्स पर भी हमला कर विमानों को हाइजैक कर हमले करने का इरादा भी है। इस बार हमले में नए तरह के विस्फोटकों के इस्तेमाल की आशंका भी जताई गई है।