इंडोनेशिया में भगद़ड, 18 मरे

जकार्ता। इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत के नैबायर में रविवार रात मुक्केबाजी मैच के दौरान हॉल से दर्शकों के भागने क्रम में हुई भगद़ड में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि भगद़ड की घटना उस वक्त हुई जब दोनों मुक्केबाजों के समर्थकों के बीच झग़डा शुरू होने पर दर्शक हॉल से बाहर निकल रहे थे। पापुआ के पुलिस प्रवक्ता ने कहा, भगद़ड में 18 लोगों की जानें गई और 34 अन्य घायल हो गए। झग़डा हारे हुए मुक्केबाज के समर्थकों ने रेफरी द्वारा मैच के विजेता की घोषणा किए जाने के कुछ देर बाद शुरू की थी। दर्शक इस झग़डे के बीच फौरन निकलने की कोशिश कर रहे थे और बाहर आने जाने के लिए एक ही द्वार होने की वजह से लोग मैदान में गिर गए। वहां उस वक्त 1500 दर्शक मौजूद थे। मृतकों में 11 महिलाएं शामिल हैं।

Next Story