Home > Archived > राहुल गांधी को अगप की युवा शाखा ने भेजा नोटिस

राहुल गांधी को अगप की युवा शाखा ने भेजा नोटिस

राहुल गांधी को अगप की युवा शाखा ने भेजा नोटिस
X

गुवाहाटी। असम गण परिषद (अगप) की युवा शाखा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उनसे कहा गया है कि या तो वह 15 दिन के भीतर माफी मांगें अन्यथा 500 करोड रूपये का हर्जाना भरने को तैयार रहें। राहुल को यह नोटिस उनके कथित उस बयान पर दिया गया है जिसमें असम गण परिषद उग्रवादियों के समर्थन से दूसरी बार सत्ता में आने की बात कही गई थी।
पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि यदि कांग्रेस उपाध्यक्ष माफी नहीं मांगते हैं, तो हम पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिये उनसे 500 करोड का हर्जाना वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी को अपने नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है और इसमें विफल रहने पर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला शुरू किया जाएगा। अगप अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महन्त ने भी इससे पहले कहा था कि पार्टी गांधी के बयान की कडी निंदा करती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए विशेषज्ञों से सलाह ले रही है। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने भी राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया था और कहा कि अगप का उग्रवादियों के साथ संपर्क है और कांग्रेस उपाध्यक्ष का यह बयान सही है कि अगप कथित रूप से उल्फा की मदद से सत्ता में आई थी।

Updated : 6 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top