आलिया ने की फिल्म 'हाईवे' की शूटिंग पूरी

आलिया ने की फिल्म हाईवे की शूटिंग पूरी
X

मुंबई। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद आलिया भट्ट की नई फिल्म 'हाईवे' जल्द ही पर्दे पर आने के लिए तैयार है। आलिया ने फिल्म में एक कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाई है। फिल्म 'हाईवे'निर्देशक इम्तियाज अली और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।
फिल्म कई शहरों के हाइवे की कहानी है जिसमें पहली बार आलिया भट्ट और मर्डर फेम रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं। यह ऐसे दो युवाओं की कहानी है जो 'हाईवे' स्वभाव से बिल्कुल विपरीत हैं। आलिया अपनी फिल्म के बारे में कहती हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'हाईवे' उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही।
फिल्म में उनका किरदार एक सीधी-सादी लड़की का है। मैं कुछ चुनौतीपूर्ण, कुछ अलग भूमिका करना चाहती थी और यह मौका मुझे मेरी दूसरी ही फिल्म में मिल गया। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। पिछले साल आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में एक बेहद मॉडर्न लड़की की भूमिका से आलिया ने अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी। वहीं, रॉकस्टार जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले इम्तियाज अली एक बार फिर से फिल्म हाइवे को लेकर चर्चित हैं।

Next Story