रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर गोली मारी

ग्वालियर | एक ठेकेदार से दो लाख रुपए की मांग कर रहे बदमाशों को जब रंगदारी नहीं मिली, तो रविवार को देर शाम बदमाशों ने ठेकेदार के घर में घुसकर गोली मार दी। आरोपी शातिर बदमाश हैं। विगत वर्ष पुलिस से इनकी मुठभेड़ भी हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय उर्फ लाला कुशवाह पुत्र बालकिशन कुशवाह उम्र 25 साल निवासी अजयपुर से क्षेत्र का शातिर बदमाश पप्पू गुर्जर विगत माह से दो लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था, लेकिन संजय ने उसे रंगदारी देने से मना कर दिया। रंगदारी नहीं मिलने से नाराज पप्पू गुर्जर अपने साथी वीरेन्द्र यादव व जीतू के साथ संजय के घर पर पहुंचा। वहां पर तीनों ने संजय को आवाज लगाई। इस पर संजय जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंचा, बदमाशों ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली संजय की कनपटी को छूती हुई निकल गई। गोली लगते ही संजय जमीन पर गिर गया और बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए जयारोग्य चिकित्साल लेकर पहुंचे। फरियादी की शिकाय तपर पुलिस ने मामला कायम कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
कुछ दिनों बाद होनी है विवाह
जानकारी के अनुसार संजय का आगामी 11 जुलाई को विवाह होने वाला था, लेकिन इस घटना के बाद परिजन चिंतित है कि अब उसका विवाह कैसे सम्पन्न होगा।
शातिर बदमाश है पप्पू
पप्पू अजयपुर क्षेत्र का शातिर बदमाश है। उस पर कई मामले कायम हंै। विगत वर्ष पप्पू को जब पुलिस पकडऩे पहुंची थीं तो उसने पुलिस पर गोली दाग दी थी। इसके बाद भारी मात्रा में पहुंचे पुलिस फोर्स और पप्पू के बीच करीब दो घण्टे से अधिक समय तक गोलीबारी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को पकड़ लिया था, लेकिन पप्पू पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। पुलिस ने जब उसका मकान जेसीबी से रात दो बजे तोडऩा शुरू किया, तब वह मकान के मलबे के अंदर पंलग के नीचे दबा मिला था।

Next Story