जयललिता देंगी उत्तराखंड को पांच करोड़ रू की सहायता
चेन्नई | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड के प्रति ‘‘ सहायता और एकजुटता ’’ दर्शाने के प्रयासों के तहत राज्य को पांच करोड़ रूपये की सहायता प्रदान करने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने हिमालयी प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की सहायता देने की भी घोषणा की।
जयललिता ने कहा कि उत्तराखंड को आने वाले दिनों में बाढ़ से तबाह हुए क्षेत्रों में प्रभावी और तत्काल राहत, पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड के लोगों के साथ समर्थन और एकजुटता के तहत तमिलनाडु की सरकार तथा जनता की ओर से मैं तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से उत्तराखंड की सरकार को पांच करोड़ रूपये की सहायता देने का आदेश देती हूं ।’’
Next Story