मैं अभी भी सीख रहा हूं: भुवनेश्वर 

बर्मिंघम | भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ व आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि उन्हें भारत का प्रमुख तेज गेंदबाज बनने के लिए काफी लंबा सफर तय करना है।
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर ने आठ ओवर में दो मेडन ओवर डालते हुए 19 रन देकर दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था| उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार जब यह पूछा गया कि वह भारत का प्रमुख तेज गेंदबाज बनने के लिए तैयार है तो उन्होंने कहा कि मैं अभी भी सीख रहा हूं और सीनियरों खिलाड़ियों से टिप्स ले रहा हूँ|
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भुवनेश्वर की तारीफ़ करते हुए कहा है कि भले ही वह बहुत तेज गेंद नहीं फेंकता है लेकिन उनकी लाइन और लेंथ बेहद सटीक है| वह गेंद को दोनों तरफ मूव कराना बखूबी जानता है|


Next Story