उधार न देने पर दुकानदार को पीटा

श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मखनापुरा में बिण्डल माचिस नही देने की बात पर दो लोगों ने मिलकर एक युवक की मारपीट कर दी। साथ ही जान से मारने धमकी भी दे डाली। पुलिस ने मामला दर्ज विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमल पुत्र बलवन्त आदिवासी निवासी मखनापुरा उम्र 32 वर्ष किराने की छोटी से दुकान लगाता है। लाखन सरदार व हरिराम आदिवासी ने उदार बिण्डल माचिस मांगे नही देने पर दोनो मिलकर दुकानदार कमल की लात- घुसो से मारपीट कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Next Story