नक्सलियों का पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला
पटना। बिहार के जमुई के भलुई स्टेशन के करीब 150 नक्सलियों ने धनबाद से पटना आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला बोल दिया। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों ने ट्रेन में मौजूद आरपीएफ जवानों के हथियार भी छीनने की कोशिश की और ड्राइवर को अपने काबू में कर लिया है। हमले के चलते हावड़ा-दिल्ली रूट की ट्रेनें रोक दी गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धनबाद से पटना आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमुई जिला में कुंधर हाल्ट के पास करीब 150 नक्सलियों ने रोक लिया | ट्रेन के ड्राइवर को गोली मारकर घायल कर दिया।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नक्सली पहले से ही स्टेशन के पास जमा थे। नक्सलियों की फायरिंग में गार्ड्स समेत 20 यात्री घायल हुए हैं। खबरे हैं कि आरपीएफ की दो कंपनियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। हमले के चलते हावड़ा-दिल्ली रूट की सभी गाड़ियां रोक दी गई हैं |