बीसीसीआई की बैठक कल, श्रीनिवासन पर होगा फैसला

बीसीसीआई की बैठक कल, श्रीनिवासन पर होगा फैसला
X

नई दिल्ली| स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के पद छोड़ने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बीसीआई की एक अहम बैठक कल चेन्नई में बुलायी गयी है। जिसमें या तो श्रीनिवासन इस्तीफा देंगे या उन्हें पद से हटा दिया जायेगा।
आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि श्रीनिवासन पर कल ​फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह मामला इतना गंभीर हो चुका है कि जिसके चलते बीसीआई वर्किंग कमेटी की जल्द ही यह बैठक बुलानी पड़ी। हालांकि यह बात अप्रत्यक्ष रूप से बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरूण जेटली पहले ही कह चुके हैं। जेटली ने कहा कि 24 घंटे तक इंतजार कीजिए कोई बड़ा फैसला जरूर सामने आयेगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर दबाव तब हुआ जब बोर्ड के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने इस्तीफा दे दिया। श्रीनिवासन ने बीते दिन कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई थी। इसके अलावा पांच अन्य शीर्ष पदाधिकारियों ने भी अपने इस्तीफा देने की बात कह दी है। उनका कहना है कि यदि श्रीनिवासन ने इस्तीफा नहीं दिया तो वे सभी इस्तीफे दे देंगे।

Next Story